Atique Ahmed के भाई Ashraf की ससुराल पर चला बुलडोजर, बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई | वनइंडिया हिंदी

2020-09-20 156

On Saturday, another major action was taken in order of the ongoing action against Atique Ahmed. The luxurious bungalow in the in-laws house of Atique Ahmed brother Ashraf, who lives in Sallapur village of Kaushambi, was demolished by running a bulldozer. Officials of the Prayagraj Development Authority say that the construction was done against the rules. On the other hand, Ashraf's in-laws have said to knock the door of the court in the case, calling this action wrong.

अतीक अहमद के खिलाफ चल रही कार्रवाई के क्रम में शनिवार को एक और बड़ी कार्रवाई की गई। कौशांबी के सल्लापुर गांव में रहने वाले अतीक के भाई अशरफ की ससुराल स्थित आलीशान बंगले को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि निर्माण नियम विरुद्ध तरीके से किया गया था। उधर अशरफ के ससुराल वालों ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए मामले में न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।

#Atique Ahmed #BrotherAshraf #RunningBulldozer

Videos similaires